Login
BDO साहबान के लिए महत्वपूर्ण सूचना
संदर्भ: मुख्य सचिव महोदय द्वारा निर्गत दिनांक अक्टूबर 02, 2024 का शासनादेश तथा उनके द्वारा दिनांक अक्टूबर 04, 2024 को सभी राज्य, कमिश्नरी, ज़िला तथा ब्लॉक-स्तरीय अधिकारिओं को संबोधन
विषय: जीरो-पावर्टी पोर्टल पर ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारी तथा कैडर का पंजीकरण
1. उपरोक्त के लिए पोर्टल पंजीकरण का पेज ट्रायल पर है। ग्राम विकास विभाग से प्राप्त सूचना में कई BDO के मोबाइल नंबर सही नही है। फिर भी संकेत किए गए समय में पोर्टल पर सभी BDOs के लॉगिन संपन्न कर लिए गया है। ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारी व कैडर एवं ग्राम स्तरीय स्थानीय समिति सदस्यों के रजिस्ट्रेशन के लिए दो विकल्प दिए जा रहें हैं।
2. पहला: एक्सेल शीट पर सभी संकेतित व्यक्तियों का रिकॉर्ड भर कर एक्सेल फाइल पोर्टल पर अपलोड कर देना। यह कृत्य आप आज, रविवार से ही शुरू और संपन्न कर सकेंगे।
3. दूसरा: पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के पेज पर, जो आपके कंसोल पर लॉगिन करने के पश्चात आपको view होगा, पर सीधे डेटा एंट्री करना। यह सुविधा सोमवार सुबह से पोर्टल पर लाइव होगा।
4. पहले विकल्प से एक ही बार में अपलोड किए रिकॉर्ड आपको अपने पैनल पर स्पष्ट दिखेगा तथा आवश्यकता अनुसार आप उन्हें edit कर सबमिट कर पाएंगे।
कृपया Save तथा Submit करने संबंधी दिशा निर्देश शासनादेश के संलग्नक में ध्यान से देखे लें।